सिंहदेव के इस्तीफे से बवाल… कई मंत्रियों-विधायकों ने जताई आपत्ति, दिल्ली में शिकायत की तैयारी !
रायपुर @ खबर बस्तर। कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे से सूबे की सियासत में बवाल मचा हुआ है। रविवार को सिंहदेव ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा नहीं लिया। वे सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के बाद दिल्ली जा रहे हैं।
इधर, मुख्यमंत्री निवास में हुई विधायक दल की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों व विधायकों ने सिंहदेव द्वारा चिट्ठी में लगाए गए आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई। सिंहदेव के पत्र को सीधे तौर पर अनुशासनहीनता बताते हुए कार्रवाई की मांग भी बैठक में उठी।
बैठक शुरू होते ही नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने टीएस सिंहदेव के इस्तीफे का मामला उठा दिया। उन्होंने कहा कि बाबा का रवैया सरकार को अपमानित करने वाला है। सरकार अच्छा काम कर रही है। इसके बावजूद पत्र में ऐसी बातें लिखी गई है, जो बेहद आपत्तिजनक है।
इन नेताओं ने जताई आपत्ति
बैठक में विधायक अमितेश शुक्ला, देवेंद्र यादव, डॉ. विनय जायसवाल, विनोद चंद्राकर, चंद्रदेव राय, द्वारिकाधीश यादव, कुलदीप जुनेजा, शिशुपाल शोरी, रेखचंद जैन, कुंवर सिंह निषाद और मंत्री अमरजीत भगत व कवासी लखमा ने भी इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कार्रवाई की बात कही।
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में संसदीय कार्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने स्वीकारा कि यह बड़ा मामला है। सिंहदेव ने पत्र में जो बातें लिखी है, उस पर अधिकांश विधायकों ने सवाल उठाए हैं। इस चिट्ठी से विधायक अपने आप को आहत महसूस कर रहे हैं।
पत्र में विधायकों के हस्ताक्षर
बैठक में सिंहदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाले एक पत्र पर भी अधिकांश विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं। बताया जा रहा है कि इसी पत्र को विधायक दल की ओर से हाईकमान को भेजा जाएगा। इसे लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दिल्ली जाएंगे।
बता दें कि मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को 4 पन्नों का एक पत्र भी लिखा है, जिसमें विभाग में दखलअंदाजी और उनके प्रस्तावों पर काम नहीं होने की गंभीर शिकायतें हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।