नौकरी लगाने का झांसा देकर युवती से ठगे 28 हजार, आरोपी गिरफ्तार
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से ठगी का एक मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जिले के बांदे क्षेत्र का है। दरअसल, एक युवती ने जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर जनदर्शन में कांकेर के एक युवक के खिलाफ शिकायत की थी। युवती का आरोप था कि आरोपी युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ ठगी की है।
बांदे क्षेत्र के पीवी 87 निवासी युवती बृंदा ढाली पिता प्रशांत ने बताया कि कांकेर के युवक लोकेश्वर साहू, पिता हिरदेराम निवासी मालगांव छिंदपारा कांकेर ने आर्ट सी फाउंडेशन कंपनी में नौकरी लगाने की बात कहते हुए मई 2020 में 28 हजार रुपए की मांग की थी।
नौकरी पाने की लालसा में युवती, आरोपी लोकेश्वर साहू के झांसे में आ गई और उसने उसके खाते में 28 हजार रुपए जमा करा दिए थे। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली और पैसे लौटाने आरोपी टाल मटोल करने लगा तो पीड़िता ने कलेक्टर जनदर्शन में इसकी शिकायत की।
युवती की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कांकेर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।