4 पंचायत सचिव सस्पेंड… जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई, कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा भारी
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कार्यरत 4 पंचायत सचिवों पर निलंबिन की कार्रवाई की गई है। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों को जिला पंचायत CEO ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबिन किए गए सभी सचिव एक ही ब्लॉक के हैं।
कांकेर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने पर कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के 4 ग्राम पंचायत के सचिवों को निलंबित कर दिया है। इसमें ग्राम पंचायत माटोली, हरिहरपुर, देवपुर और रविन्द्रनगर पंचायत शामिल है।
जिन सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी है उनमें ग्राम पंचायत माटोली के सचिव नूतन निषाद, ग्राम पंचायत हरिहरपुर के सचिव रत्तीराम उइके, ग्राम पंचायत देवपुर के सचिव अर्चित मुखर्जी और ग्राम पंचायत रविन्द्रनगर के सचिव विद्युत जयधर शामिल हैं।
शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने और वित्तीय अनियमितता के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत CEO द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित की कार्रवाई की गई है।
निलंबन अवधि में ग्राम पंचायतों के चारों सचिवों को कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।