दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, DRG जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली पर 5 लाख का इनाम घोषित था।
एनकाउंटर में मृत नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की है। बताया जा रहा है कि पुलिस पार्टी अभी मौके से नहीं लौटी है। जवानों के वापस आने के बाद मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
जानकारी के मुताबिक, कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जंगलों में गुरूवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई, जिसमें डीआरजी के जवानों ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया। मृत नक्सली की शिनाख्त कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर महंगू उर्फ डेंगा उर्फ देवा के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि डीआरजी के जवान कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान गुरूवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे डीआरजी की टीम जैसे ही नेडानार के जंगलों में पहुंची, वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने भी नक्सलियों के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही। बाद में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने घटनास्थल से एक पुरूष माओवादी का शव बरामद किया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।