आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे… घर के सामने बिजली पोल पर गिरी गाज, 2 की हालत गंभीर
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून की दस्तक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। सोमवार को जगदलपुर के पास गाज गिरने से 5 लोग बुरी तरह झुलस गए। ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। बताया जा रहा है कि छिंदगांव तराई डेंगपारा निवासी केशव कश्यप (25), लोकनाथ कश्यप (22), उषावती कश्यप (16), प्रतिमा कश्यप (5 ) भंगचंद कश्यप इस हादसे में घायल हुए हैं। इनमें से दो स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के वक्त सभी लोग घर पर ही थे। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक तेज हवा चलने लगी और जोरदार गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़की और घर के सामने बिजली पोल पर जा गिरी।
इससे पहले कि लोग कुछ समझते गाज गिरने से जोर का झटका लगा और घर के अंदर मौजूद सभी लोग बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डायल-112 की टीम को बुलाया गया और सभी को अस्पताल ले जाया गया।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हुए लोगों में 2 बच्चियों सहित एक ही परिवार के कुल 5 लोग शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।