मां दंतेश्वरी को CM भूपेश बघेल ने ओढ़ाई 11 किमी लंबी चुनरी… विश्व रिकार्ड में दर्ज हुआ दंतेवाड़ा का नाम
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बना। जब मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माँ दंतेश्वरी का दर्शन कर मांईजी को 11 किमी लंबी चुनरी ओढ़ाई। इसी के साथ ही दंतेवाड़ा का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज हो गया।
दरअसल, इससे पहले मंदसौर में नर्मदा मैया को 8 किमी लंबी चुनरी ओढ़ाई गई थी। वहीं दंतेवाड़ा में 11 हजार मीटर लंबी चुनरी मां दंतेश्वरी को समर्पित की गई। इस चुनरी का निर्माण दंतेवाड़ा की डेनेक्स फैक्टरी में कार्यरत 300 महिलाओं ने केवल 7 दिनों में किया था।
जब मुख्यमंत्री अपने हाथों से चुनरी अर्पित करने शक्तिपीठ पहुंचे तो पूरे दंतेवाड़ा शहर में उत्सव सा माहौल था। पूरा शहर इस सुंदर दृश्य को देखने उमड़ आया था। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी इस मौके पर मौजूद थी और सर्टिफिकेट जारी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मावली माता और भैरव जी के दर्शन भी किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर के पुजारियों से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि हम प्रदेशवासी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें माईं दंतेश्वरी का निरंतर आशीर्वाद और उनकी छत्रछाया मिल रही है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।