कांकेर में लॉज के कमरे में मिले 4 शव… मां-बाप और 2 बच्चों की मौत से मची सनसनी
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय के एक लॉज में 4 लोगों का शव मिलने से सनसनी मच गई। चारों शव एक ही परिवार के हैं। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
कांकेर के एक लॉज के कमरे में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाशें मिली हैं। पति-पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि दो बच्चों के शव पलंग पर पड़े थे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कमरे का दरवाजा दूसरे दिन भी नहीं खुला। इसके बाद होटल संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो वहां का नजारा देख सभी के होश उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर के रहने वाले जितेंद्र देवांगन अपनी पत्नी सविता देवांगन और 2 बच्चे गुनगुन और टुकटुक के साथ रायपुर से कांकेर आए थे। सभी लोग शहर के बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज में बुधवार की शाम से रुके थे।
दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम यह परिवार लॉज के कमरे में दाखिल हुआ। इसके बाद से कोई भी कमरे से बाहर नहीं निकला। दूसरे दिन शाम तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल संचालक को शक हुआ और उसने तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी थी।
लॉज के कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस भीतर पहुंची तो वहां चार लाशें पड़ी थीं। कमरे के अंदर जितेंद्र और सविता की लाश फंदे पर लटकी थी। वहीं दोनों बच्चों का शव पलंग पर पड़ा था। ऐसे में आशंका है कि पहले पति-पत्नी ने बच्चों को मारा होगा, फिर दोनों ने फांसी लगा ली होगी।
पुलिस ने शुरू की पड़ताल
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्यता यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने लॉज में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। वहीं होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए फॉरेसिक टीम की भी मदद ली है।
कहीं हत्या का मामला तो नहीं ?
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं। आशंका है कि पहले बच्चों को जहर देकर मारा गया, उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगा ली। लेकिन पति-पत्नी के हाथ पीछे से बंधे हुए हैं।
ऐसे में हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।