रिश्वत लेने वाली महिला पटवारी सस्पेंड… सेना के रिटायर्ड जवान से पैसे लेते Video हुआ वायरल, SDM ने किया निलंबित
कांकेर @ खबर बस्तर। सेना के रिटायर्ड जवान से रिश्वत लेना महिला पटवारी को भारी पड़ गया। इस कृत्य के लिए उसे निलंबित कर दिया गया है। मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव दशपुर में जमीन का नकल निकालने के एवज में रिश्वत लेने वाली महिला पटवारी कमिका मंडावी को एसडीएम ने सस्पेंड कर दिया है। महिला पटवारी द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
महिला पटवारी कामिका मंडावी ने सेना के रिटायर्ड जवान भीखम साहू से जमीन का नकल निकालने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जवान ने महिला पटवारी को 2 हजार रूपए दिए तो उसने कहा कि इस काम के लिए 5 हजार रूपए लगते हैं। इसका यही रेट है।
पैसे लेते वीडियो वायरल
जवान बाद में महिला पटवारी को दो हजार रूपए और देता है, जिसे वह अपने पर्स में रख लेती है। पैसे देते हुए जवान ने चुपके से अपने मोबाइल में इसका वीडियो बना लिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया।
जब यह वीडियो जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो एसडीएम धनंजय नेताम ने कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं निलंबन अवधि में उसे राजस्व कार्यालय कांकेर में अटैच किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।