दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत… कार में आग लगने से जिंदा जले सभी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिया से टकराने के बाद कार में आग लग गई, जिसके बाद कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनकी 3 बेटियाँ शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर अपनी पत्नी और 3 बेटियों सहित बालोद से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर खैरागढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान रात 2 बजे सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास उनकी कार पुलिया में टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में कार में आग लगने से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में सुभाष कोचर (60 वर्ष), कांति देवी कोचर (58 वर्ष), भावना (रानी) कोचर (उम्र 35 वर्ष), कुमारी वृद्धि (गोलू) कोचर (उम्र 25 वर्ष) और कुमारी पूजा कोचर (उम्र 22 वर्ष) शामिल हैं।
इधर, राजनांदगांव सड़क हादसे पर CM भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने कोचर परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।