नक्सलियों ने ‘बस्तर फाइटर्स भर्ती’ के विरोध में काटी सड़क, बैनर में लिखा- हमें मंजूर नहीं!
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बैनर लगाकर ‘बस्तर फाइटर्स भर्ती’ का विरोध किया है।
ओरछा रोड पर नक्सलियों ने बैनर टांगे हैं और कई जगहों पर सड़क भी काट दी गई है। सड़क के बीचों बीच लगाए गए बैनर में नक्सलियों ने बस्तर के युवाओं से बस्तर फाइटर्स भर्ती में शामिल नहीं होने की अपील की है।
सड़क काटकर जताया विरोध
बता दें कि ओरछा ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए मंडाली, बटूम के पास पहाड़ी मंदिर के नीचे मुख्य मार्ग को जगह-जगह से काट दिया गया है। वहीं कई स्थानों पर पेड़ भी सड़क पर गिरा दिए हैं।
माओवादियों की नेलनार एरिया कमेटी द्वारा लगाए गए बैनर में लिखा है कि ‘बस्तर फाइटर्स भर्ती अभियान का सभी युवा विरोध करें। इस मैसेज को हर घर तक पहुंचाना है। बस्तर फाइटर्स हमें मंजूर नहीं। बस्तर की जमीन हमारी है। इसे बचाना हैं।’
सड़क बंद होने से वापस लौटी बस
ओरछा-नारायणपुर रोड में जगह-जगह सड़क काट देने से मार्ग पूरी तरह से बंद है। रविवार को ओरछा से जिला मुख्यालय के लिए निकली यात्री बस वापस ओरछा लौट गई। बीते दिनों भी नक्सलियों ने इस रोड को अवरुद्ध किया था।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।