जानिए … आखिर स्विमिंग पूल में क्यों बंद हो गया था पानी आना ?
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बिजली कंपनी ने पालिका के अधीन आने वाले स्विमिंग पूल की लाइन काट दी थी लेकिन सरकारी अफसरों के हस्तक्षेप के बाद इसे फिर से जोड़ दिया गया। अभी सरकारी विभागों पर कंपनी का 6.68 करोड़ रूपए का बकाया है और इस वजह से कंपनी ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस पर 4.50 करोड़, स्वास्थ्य विभाग पर 12 लाख, राजीव गांधी शिक्षा मिशन पर 2.65 लाख, महिला एवं बाल विकास विभाग पर 1.11 लाख, बीएसएनएल पर 4.17 लाख, अन्य विभागों पर 10.72 लाख रूपए बकाया हैं।
नगरपालिका पर अभी 77.52 लाख रूपए का बकाया है। इनमें जल प्रदाय के 47.76 लाख, स्ट्रीट लाइट का 18.34 लाख एवं अन्य कनेक्शनों के 11.41 लाख रूपए शामिल हैं।
जलप्रदाय एवं स्ट्रीट लाइट के बिल का पैसा तो सरकार से मिल जाता है क्योंकि ये जरूरी सेवा है। इनके कनेक्शन को काटा नहीं जा सकता है। 11.41 लाख रूपए भी पालिका से नहीं मिल पा रहा है।
बताया गया है कि भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम नगर पंचायत से 24.88 लाख रूपए लिए जाने हैं। जिले के ग्राम पंचायतों पर 56.09 लाख रूपए की देनदारी है। वहीं जनपदों से 3.68 लाख रूपए लेना है।
सोमवार को गुल रह सकती है बिजली
सीजी पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के ईई पीआर साहू ने बताया कि सोमवार को दिन में टाॅवर लाइन का मेंटेनेंस किया जाना है। इससे दिन में 8 घंटे बिजली गुल रह सकती है। वैसे, छोटी लाइन में सुधार किया जा रहा है ताकि बिजली आपूर्ति बंद ना हो। इसके लिए अभी से कोशिश की जा रही है।
मिस काॅल योजना
अब एक मिस काॅल पर लोगों को घरों या दुकानों मेें कनेक्शन मिल सकेगा। ये नंबर मुख्यालय का है। वहां से काॅल करने वाले का नाम और पता पूछा जाएगा और फिर इसे ईई कार्यालय को फाॅरवर्ड किया जाएगा। फिर कार्यालय से कर्मचारी मौके पर जाकर दस्तावेज लेंगे। इसके बाद लाइन दे दी जाएगी।
पार्ट टाइम जाॅब
ईई पीआर साहू ने बताया कि बारहवीं पास युवाओं को बिजली कंपनी पार्ट टाइम जाॅब दे रही है। जिले में करीब 51000 उपभोक्ता हैं। बारहवीं पास युवाओं को आधार कार्ड एवं बैंक के पास बुक की छायाप्रति जमा करानी होगी। युवाओं के पास एण्ड्राइड फोन होना चाहिए। इन्हें बिलिंग मशीन दी जाएगी।
दरअसल, 51000 उपभोक्ताओं तक पहुंचना मुश्किल होता है। इसलिए युवाओं को पार्ट टाइम जाॅब पर रखा जा रहा है। ये मीटर की फोटो लेंगे। फिर बिलिंग करेंगे। इससे मानवीय त्रुटि नहीं होगी। एक बिल के लिए कंपनी युवाओं को सात रूपए देगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।