CM भूपेश बघेल विधायकों के साथ देखेंगे ‘द कश्मीर फाइल्स’, पूरा हॉल किया बुक… भाजपा विधायकों को भी किया आमंत्रित
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायकों के साथ फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों व पत्रकारों को बुधवार को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी जहां अघोषित रूप से इस फिल्म का प्रमोशन कर रही है और इस फिल्म का समर्थन कर कांग्रेस को घेर रही है। तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर फिल्म के जरिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।
इसी बीच कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पक्ष और विपक्ष के विधायकों को फिल्म देखने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है। हम फिल्म देखेंगे और निश्चित रूप से इस पर प्रतिक्रिया देंगे। मैंने विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
आज विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों (पक्ष-विपक्ष सहित) को एक साथ ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
आज रात 8 बजे राजधानी के एक सिनेमा हॉल में हम सभी विधायक/आमंत्रित नागरिक एक साथ फिल्म देखेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 16, 2022
गौरतलब है कि #TheKashmirFiles को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा बघेल सरकार को लगातार घेर रही थी। अब सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा के विधायकों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है। सीएम बघेल ने ट्वीट किया है कि रात 8 बजे राजधानी के एक सिनेमा हॉल में सभी विधायक/आमंत्रित नागरिक एक साथ फिल्म देखेंगे।
फिल्म से GST हटाने की मांग
हालांकि, सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर केंद्र सरकार के पाले में गेंद डाल दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को पूरे देश में फिल्म को कर मुक्त करना चाहिए। बघेल ने कहा कि जीएसटी की वजह से टैक्स का आधा हिस्सा केंद्र के पास चला जाता है इसलिए पीएम फिल्म को देशभर में टैक्स फ्री करना चाहिए।
भाजपा के विधायकगणों ने मांग की है कि ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ को टैक्स फ़्री कर दिया जाए।
मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फ़िल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की घोषणा करें। पूरे देश में फ़िल्म टैक्स फ़्री हो जाएगी। @PMOIndia
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 16, 2022
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ‘भाजपा के विधायकगणों ने मांग की है कि ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ को टैक्स फ़्री कर दिया जाए। मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फिल्म से केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) हटाने की घोषणा करें। पूरे देश में फ़िल्म टैक्स फ्री हो जाएगी।’
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।