पिकअप में ले जा रहे थे तरबूज, नीचे से निकला 10 लाख का गांजा… दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी जब्त
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने ओड़िशा से गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को पकड़ा है। पिकअप वाहन में तरबूज के नीचे गांजा रखकर तस्कर इसे पार करने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
तस्करों के पास से पुलिस ने लगभग 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है। मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा है कि बरामद किए गए है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अब भी तस्करों से पूछताछ कर रही है। तस्कर तरबूज से भरी पिकअप वाहन में गांजा छिपा कर दंतेवाड़ा की तरफ आ है थे इस दौरान कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, कुआकोंडा थाने के सामने पुलिस द्वारा चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान सुकमा की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन को पुलिस ने रुकवाया और वाहन की तलाशी ली तो इसमें तरबूज भरा हुआ था।
ओड़िशा की गाड़ी देखकर पुलिस को संदेह हुआ और जवानों ने तरबूजों को हटाकर देखा तो नीचे चार बोरियों में लगभग 1 क्विंटल गांजा छिपा कर रखा हुआ था। तस्कर इसे दंतेवाड़ा के रास्ते ले जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया।
पुलिस ने गांजे के साथ दो आरोपियों महानंदा मंडल (33) और प्रजीत गोलदर (28) को गिरफ्तार किया है। कुआकोंडा थाना प्रभारी खोमन भंडारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं गांजे और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।