कुछ महिलाएं जमीन पीटकर चली गईं, तो कुछ … आनंद मेले के साथ ये भी हुआ ऑडिटोरियम के सामने
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां ऑडिटोरियम के सामने कुछ महिलाएं डण्डे से जमीन पीटकर चली गईं तो कुछ महिलाओं ने मटका फोड़ दिया। यही नहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को आयोजित महिला दिवस पर रस्साकशी भी काफी रोचक रही। इसमें कुछ महिलाएं तो गिर पड़ीं।
महिला दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित स्पर्धाओं में जिले की विभिन्न महिला संगठनों और महिलाओं ने हिस्सा लिया।
रंगोली में हर्षिता पल्लवी प्रथम एवं अनिता यादव को द्वितीय स्थान मिला। वहीं मटका फोड़ में अनिता शुक्ला एवं अंजनी तिर्की सम्मानित किए गए। चित्रकला में ऋषिका सिंह प्रथम, रेणु हेमला द्वितीय एवं हर्षिका शर्मा को तृतीय स्थान मिला। मेहंदी में किरण नेताम प्रथम, सरिता नायक द्वितीय एवं ललिता मिंज तीसरे क्रम पर आए।
चम्मच दौड़ में रजनी यादव जीत गईं। कुर्सी दौड़ में अव्वल तो राखी साहू आईं, वहीं दूसरे क्रम पर चारणी ध्रुव रहीं। रस्सीखींच में जनशिक्षण संस्थान की महिलाएं जीत गईं। अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली महिलाओं का सम्मान किया।
इनका हुआ सम्मान
प्रशासनिक क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर सुमन राज एवं एडीपीओ अनिका शुक्ला, सियासत में नीना रावतिया, साहित्य क्षेत्र में ओमेश्वरी देवांगन, खेल में जूडो नेशनल वंदना गुरला, उद्यमिता के लिए अंकिता सेठिया, स्वास्थ्य क्षेत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञा डाॅ अनुराधा, शिक्षा के क्षेत्र में बस्तर विवि से समाज शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट कु आनंदमई मल्लिक, रश्मि मिश्रा, यामला नायर, महिला सशक्तिकरण में महादेवी नाईक, सामाजिक क्षेत्र में श्रीमती अंकिता आदि का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, विषेष अतिथि सदस्य नीना रावतिया उद्दे, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, डीएफओ अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ रवि साहू, एएसपी डाॅ पंकज शुक्ला, कांग्रेस नेता बब्बू राठी, डीपीओ लुपेन्द्र महिनाग, बाल संरक्षण अधिकारी राहूल कौशिक एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।