कोंडागांव में पकड़ाया 2 करोड़ का गांजा… नारियल के नीचे गांजा छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर, दो आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने तकरीबन 2 करोड़ रूपयों का गांजा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मेटाडोर ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर जगदलपुर से कोंडागांव की ओर आ रहे हैं। इस इनपुट के बाद कोंडागांव पुलिस ने मर्दापाल तिराहे के पास नाकेबंदी कर यहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी की जाने लगी।
चेकिंग पाइंट पर पुलिस ने जगदलपुर की ओर से आ रहे सफेद रंग के एक मेटाडोर को रोका। इस गाड़ी में नारियलों को तिरपाल से ढंककर लाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो नारियलों के बीच में प्लास्टिक की बोरियों में भारी मात्रा में गांजे की खेप देख पुलिसकर्मी भी दंग रह गए।
नारियलों के नीचे छिपाया नशे का सामान
प्लास्टिक की 38 बोरियों में कुल 1050 किलो गांजा छिपाकर तस्कर जगदलपुर से रायपुर की तरफ लेकर जा रहे थे। जिन्हें कोंडगांव में ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने गांजे के साथ 2 तस्करों को रवि हसन (31) और राकेश कुमार (22) को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक गांजा तस्कर दिल्ली का तो दूसरा अलीगढ़ का रहने वाला हैं।
हरियाणा पार हो रहा था गांजा
कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि दोनों तस्कर आंध्र प्रदेश से भारी मात्रा में गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते हरियाणा जा रहे थे। जिन्हें कोंडगांव में ही पकड़ लिया गया है। पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की अनुमानित कीमत दो करोड़ आंकी है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक एंड्रायड मोबाइल, 1500 रुपये नकद और एक एटीएम कार्ड बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।