एक लड़की पड़ गई विधायक के पीछे ! सात माह से भेज रही थी मैसेज
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से पंद्रह किमी दूर नैशनल हाईवे पर बसी नैमेड़ पंचायत के गांव कुरसमपारा की एक लड़की सरिता कुरसम बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी के पीछे बुरी तरह पड़ गई थी। वह सात माह से उन्हें व्हॉटसएप से मैसेज कर रही थी।
आखिरकार, सरिता तब मानी, जब विधायक उनके गांव रविवार की सुबह आए और उनसे मुलाकात की। ‘ नैमेड़ की लड़की ’… इसी नाम से विधायक विक्रम मण्डावी ने सरिता के नंबर को मोबाइल पर सेव किया था।
दरअसल, 26 जुलाई 2021 से एक नंबर से उन्हें व्हॉट्सएप पर लगातार मैसेज आ रहे थे। बारहवीं पास सरिता को एक नाराजगी थी। नैमेड़ की मुख्य बस्ती से दो किमी दूर कुरसमपारा तक सड़क तो है लेकिन ये इतनी खराब है कि आना-जाना मुश्किल हो जाता है और खासकर बारिश के दिनों में।
सरिता कुरसम सड़क नहीं बनने को लेकर खासी नाराज थी और इसी वजह से वह सात माह से मैसेज कर रही थी। व्यस्तता की वजह से विधायक कुरसमपारा तक नहीं जा पा रहे थे लेकिन उन्होंने शनिवार को कुरसमपारा आने का वादा किया। इस दिन भी व्यस्तता के चलते वे नहीं जा सके। तब फिर सरिता ने मैसेज किया।
विधायक ने रविवार की सुबह आने का वादा किया। सुबह करीब 11 बजे सरिता नैमेड़ में विधायक की बाट जोह रही थी। विधायक विक्रम मण्डावी वहां पहुंचे। वह अपनी दो पहिया वाहन से कुरसमपारा की ओर बढ़ी। पीछे-पीछे विधायक भी कुरसमपारा पहुंचे। उन्होंने भी सड़क की हालत देखी। उन्होंने सरिता कुरसम से वादा किया कि सड़क बन जाएगी।
एक सवाल के जवाब में सरिता कुरसम ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि सड़क जल्द बन जाएगी। विक्रम मण्डावी ने इस गांव में सरपंच समेत अन्य लोगों से चर्चा की और उनकी समस्या जानी।
गाड़ी रोक दी
भैरमगढ़ ब्लॉक के पिनकोण्डा में नलकूप की मांग थी। विधायक ने यहां चार बोर की मंजूरी दी। यहां जब विधायक गए तो महिलाओं ने उनकी बोरिंग गाड़ी को रोक दिया और दो नलकूप की मांग की। एमएलए की मंजूरी पर अब यहां छह नलकूपों का खनन हो गया है। इससे गांव की महिलाएं बेहद खुश हैं।
युवा पीढ़ी काफी तेज- मण्डावी
विधायक विक्रम मण्डावी कहते हैं कि नई पीढ़ी तरक्कीपसंद है। उन्हें मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है। इसके लिए अब वे संचार के आधुनिक संसाधन का उपयोग बखूबी करने लगे हैं। यह अच्छी बात है। जागरूकता से ही जिले में तरक्की होगी। ये अच्छा संकेत है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।