नक्सलियों ने 3 ट्रकों में लगाई आग, ड्राइवरों से मारपीट भी की
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए 3 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है। माओवादियों द्वारा जलाई गई वाहनें जगदलपुर की बताई जा रही है। घटना की पुष्टि एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने की है।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर धनोरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से करीब 5 किमी की दूरी पर हिरंगई झारा घाटी में नक्सलियों ने शुक्रवार की दोपहर इस वारदात को अंजाम दिया है।
बताया गया है इस इलाके में ट्रकें लकड़ी ढुलाई के कार्य में लगी थी। इसी दौरान जंगल की ओर से ग्रामीण वेशभूषा में कुछ नक्सली मौके पर पहुंचे और ट्रकों को रोककर डीजल टैंक को फोड़ा और तीनों ट्रकों में आग लगा दी। ट्रकों में आग लगाने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।
ड्राइवर से की मारपीट
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने करीब 15 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे थे। ट्रकों में आग लगाने के बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी से नक्सलियों ने मारपीट भी की। सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने उन्हें धमकाया और इस इलाके में काम करने से मना कर दिया।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। नक्सल ऑपरेशन में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है इसलिए नक्सली बौखलाए हुए हैं और इसी बौखलाहट में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। एसपी ने कहा कि इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही आगजनी करने वाले नक्सलियों को पुलिस पकड़ेगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।