26 जनवरी पर CM बघेल का ऐलान… सरकारी दफ्तरों में अब 5 दिन काम करेंगे कर्मचारी, श्रमिकों की बेटियों को मिलेंगे 20 हजार… बस्तर में शहीद गुंडाधूर के नाम पर बनेगी तीरंदाजी अकादमी
जगदलपुर @ खबर बस्तर। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सशस्त्र बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ध्वजारोहण के बाद प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश के दौरान सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों के लिए कई नई घोषणाएं की।
26 जनवरी पर CM की प्रमुख घोषणाएं…
- श्रमिक परिवारों की बेटियों की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में सहायता के लिए ‘मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना’ शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों की प्रथम दो पुत्रियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपए की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।
- प्रदेश में अनियमित भवन निर्माण के नियमितीकरण हेतु सरकार एक व्यवहारिक, सरल एवं पारदर्शी कानून लाएगी, जिससे अनेक नागरिक प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।
- नगर निगम से बाहर निवेश क्षेत्रों में 500 वर्ग मीटर तक भूखण्डों पर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी की जाएगी।
- नगरीय निकायों में नल कनेक्शन प्राप्त करने की प्रक्रिया को ‘डायरेक्ट भवन अनुज्ञा’ की तर्ज पर मानवीय हस्तक्षेप मुक्त बना कर समय-सीमा में नल कनेक्शन दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
- प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शासकीय पट्टे की भूमि फ्री होल्ड की जाएगी।
- प्रदेश में लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रकिया का सरलीकरण किया जाएगा। इस हेतु वृहद स्तर पर ‘परिवहन सुविधा केंद्र’ प्रारम्भ किए जाएंगे।
- शासकीय कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के अंशदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाएगा।
- शासकीय कर्मचारियों की कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार अब 5 कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली पर कार्य करेगी।
- महिला सुरक्षा हेतु प्रत्येक जिले में ‘महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ’ का गठन किया जाएगा।
- प्रदेश में तीरंदाजी को प्रोत्साहित करने हेतु जगदलपुर में ‘शहीद गुंडाधूर’ के नाम पर राज्य स्तरीय तीरंदाजी अकादमी प्रारम्भ की जाएगी।
- वृक्ष कटाई के नियमों की जटिलता दूर कर नियमों में सरलीकरण किया जाएगा। इस हेतु प्रासंगिक अधिनियमों एवं नियमों में आवश्यक संशोधन होगा।
- प्रदेश में औद्योगिक नीति में संशोधन कर अन्य पिछड़ा वर्ग में उद्यमिता विकास हेतु 10 फीसदी भूखंड आरक्षित किए जाएंगे।
- रिहायशी क्षेत्रों में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के नियमितीकरण के लिए आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे, ताकि हजारों व्यवसाई आत्मविश्वास के साथ अपना व्यवसाय संचालित कर सकें।
- शासकीय कर्मचारियों के अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाएगा।
- खरीफ वर्ष 2022-23 से दलहन फसल जैसे मूंग, उड़द, अरहर इत्यादि की खरीदी भी अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के पश्चात सिरहासार भवन के नजदीक स्थित शहीद स्मारक अमर जवान ज्योति में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।