न्यूज डेस्क @ खबर बस्तर। इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से आ रही है। यहां सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। मौके से माओवादियों के शव के अलावा हथियार भी बरामद किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र बार्डर पर शनिवार की अल सुबह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई जिसमें सात माओवादियों के शव बरामद करने का दावा पुलिस ने किया है। मौके से जवानों ने AK-47, थ्री नॉट थ्री, 12 बोर बंदूक़ व सिंगल शॉट रायफल समेत अन्य हथियार व विस्फोटक बरामद किया है।
बता दें कि बीते 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह चल रहा है। आज शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन सुरक्षा बलों ने एक बड़े आपरेशन को अंजाम देते 7 माओवादियों को मार गिराया।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की सरहद से लगे सीतागोटा की पहाड़ियों पर यह मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 7 माओवादियों को ढेर कर दिया। बताया जाता है कि डीएफ, डीआरजी और सीएएफ की ज्वाइंट पार्टी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस पार्टी अभी घटनास्थल से वापस नहीं लौटी है। मौके पर सर्च आपरेशन तेज कर दिया गया है। पार्टी के वापस लौटने के बाद इस मुठभेड़ से जुड़ी अन्य अपडेट मिलने की बात कही जा रही है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।