गरीब और बेरोजगार युवाओं से मिल सकते हैं राहुल गांधी… यूथ कांग्रेस प्रवास की तैयारी में जुटा
पंकज दाउद @ बीजापुर। राहुल गांधी अपने प्रस्तावित बीजापुर प्रवास के दौरान जिले में गुरबत की जिंदगी गुजर बसर कर रहे बेरोजगार युवाओं से मिल सकते हैं। ऐसी तैयारी यूथ कांग्रेस ने कर रखी है।
यहां जिले के प्रभारी मो जावेद खान, सह प्रभारी बोधन देवांगन एवं यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एजाज सिद्दिकी ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में बताया कि राहुल गांधी के यहां प्रस्तावित प्रवास को लेकर तैयारी की जा रही है। इसके लिए जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर संगठन की बैठक हो रही है। सभी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
Read More:
भाजपा ने दिलाई दंतेवाड़ा को नई पहचान, कांग्रेस सरकार में थम गया विकास: ओपी चौधरी https://t.co/gqqSh95QQf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 3, 2021
भूपेश सरकार की योजनाओं को लोगों को बताने कार्यकर्ताओं से कहा जा रहा है। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष एजाज सिद्दिकी ने कहा कि युवाओं को कांग्रेस सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। तंगहाली के दौर से गुजर रहे बेरोजगार युवाओं से राहुल गांधी को मिलाने की यूथ कांग्रेस की योजना है। ऐसे युवा सीधे राहूल गांधी से बात कर सकेंगे।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव जावेद खान ने कहा कि संगठन की पहले वर्चुअल बैठक हो रही थी लेकिन अब प्रदेश में कोरोना के केस कम होने पर नेताओं ने दौरा शुरू किया है।
भूपेश सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि को लेकर कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच जाने कहा जा रहा है। पत्रवार्ता के दौरान यूथ कांग्रेस के लक्ष्मण कड़ती, अभिषेक सिंह, सदाशिव राना एवं अन्य मौजूद थे।
गलतबयानी पर मांगें माफी- जावेद
संभाग मुख्यालय में भाजपा के चिंतन शिविर में सीएम और केबिनेट पर थूकने के बयान की निंदा करंते जिला प्रभारी जावेद खान ने कहा कि ये बहुत ही निंदनीय है। सीएम और केबिनेट के सदस्यों को जनता ने चुना है। ये छग की जनता का अपमान है। इस गलतबयानी पर भाजपा की छग प्रभारी को माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो यूथ कांग्रेस उनके छग प्रवास पर जबरदस्त विरोध करेगी।
Watch This VIDEO…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।