एक बार फिर वायरल हुआ ‘बचपन का प्यार’… सहदेव के गाने पर थिरकते आदिवासी युवाओं का Video ट्रेंडिंग पर, देखें बस्तरिया रंग में रंगा गाना
न्यूज डेस्क @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के वायरल बॉय सहदेव दिरदो का ‘बचपन का प्यार’ गाना एक बार फिर धूम मचा रहा है। इस बार बस्तर के आदिवासी युवाओं ने इस गाने को अपने पारंपरिक नृत्य के साथ नया तड़का लगा दिया है। आदिवासी ‘करसाड़’ का यह वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
आपको बता दें कि बस्तर के अंदरूनी इलाके के आदिवासी युवा इस गाने पर पारंपरिक नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
यह वीडियो बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के ओरछा का बताया जा रहा है। दरअसल, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी युवक-युवती पारंपरिक नाच-गाना करते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि पारंपरिक नृत्य करते युवा सुकमा के सहदेव के वायरल सॉन्ग ‘बचपन का प्यार’ गाने पर थिरकते दिख रहे हैं।
Watch VIDEO
आदिवासी युवा जब नृत्य कर रहे थे तो मौके पर मौजूद पेशे से डॉक्टर और बस्तर के प्रसिद्ध यूट्यूबर डॉ जैनेन्द्र कुमार शांडिल्य ने इनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। अब आदिवासी युवक-युवतियों का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।