बीजापुर @ खबर बस्तर। संभाग मुख्यालय जगदलपुर में आने वाले समय में जनजातीय संग्रहालय एवं किसान मार्केट बनाए जाएंगे। यही नहीं भूपेश सरकार ने नदी को जिंदा रखने इंद्रावती प्राधिकरण बनाने पर भी विचार किया है।
यहां पत्रकारों से चर्चा में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने बताया कि प्राधिकरण की पहली बैठक सीएम भूपेष बघेल की मौजूदगी में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसे अमली जामा पहनाने के लिए शासन स्तर पर भेज दिया गया है।
बघेल ने बताया कि पहले जगदलपुर में किसान मार्केट बनाया जाएगा और फिर दीगर जिलों में इसका निर्माण किया जाएगा। इससे कोचिए दूर हो जाएंगे और उत्पादक किसानों को सीधे उनके उपज का मूल्य मिल जाएगा। किसान मार्केट में कोल्ड स्टोरेज भी होगा। किसान उपज वहां रखकर दूसरे दिन इसे बेच सकेंगे।
बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण ने जगदलपुर में जनजातीय संग्रहालय बनाने को भी हरी झण्डी दे दी है। इस संग्रहालय में बस्तर की देशज वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। इससे टूरिस्ट भी आकर्षित होंगे।
इंद्रावती में जल संरक्षण पर सीएम भूपेष बघेल ने जोर दिया है ताकि ये समस्या खत्म हो जाए। इसके लिए अलग से प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।
लखेश्वर बघेल यहां हरेली पर्व पर विविध कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे। इस अवसर पर कांग्रेस लीडर सत्तार अली, नीना रावतिया, शंकर कुड़ियम, लालू राठौर, अजय सिंह, प्रभाकर राव नायडू, दिनेश यदु, लक्ष्मी कुरसम, कुशाल खान, अनीश खान, लच्छूराम, सोमारू नाग, गीता कमल, बब्बू राठी, लक्ष्मण कड़ती समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
कुछ काम तो बताइए…
नैमेड में हरेली कार्यक्रम के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेष्वर बघेल ने लोगों से कहा कि आप लोगों ने कोई समस्या नहीं बताई और ना ही कोई काम। उन्होंने लोगों को संबोधित करते कहा कि हरेली बहुत बड़ा पर्व है। आजाद भारत में पहली बार इस पर्व पर अवकाश घोषित किया गया है। ये भूपेश सरकार की सोच है। नैमेड़ से पहले लखेश्वर बघेल ने ईटपाल में गोठान का आरंभ किया और पेंशन का वितरण किया।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।