आधार कार्ड बनाने ‘अंदर’ से भी मिल गई हरी झण्डी ! शिविरार्थियों के लिए प्रशासन लगा रहा खास कैम्प
पंकज दाउद @ बीजापुर। जिला प्रशासन की ओर से जुड़ूम के राहत शिविर में रह रहे लोगों को आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत दीगर सुविधाएं देने एक दिनी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दबी जुबान में ये खबर है कि पहले आधार और राशन कार्ड नहीं बनाने का फरमान सुनाने वाले माओवादियों ने भी इसके लिए हरी झण्डी दे दी है।
जिला प्रशासन की ओर से हर राहत शिविर के आसपास कैम्प लगाए गए हैं। इस बारे में 27 जुलाई को जिला मुख्यालय में एक बैठक हुई थी। इसमें राहत शिविर के लोगों के लिए राशन कार्ड, जाॅब कार्ड, आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वरोजगार के लिए ऋण आदि सुविधाएं देने के लिए शिविर लगाने पर सहमति हुई।
Read More:
सहदेव की पढ़ाई और म्यूजिक ट्रेनिंग का खर्च उठाएंगे बॉलीवुड सिंगर बादशाह… वायरल ब्वॉय का गाना सुनकर CM भूपेश बोले- वाह! https://t.co/74cnEBrUM8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 28, 2021
सभी शिविरों के लिए कैम्प की तारीख तय कर दी गई है। इसका अच्छा असर देखने को मिल रहा है। लोग सरकारी सुविधाएं पाने खुद ब खुद आने लगे हैं। राहत शिविर में रहने वाले कुछ लोग गांव चले गए और उसी परिवार के कुछ सदस्य कैम्पों में ही रह गए।
गांवों में रहने वाले लोगों को नक्सलियों ने राशन और आधार कार्ड बनवाने से मना किया था और इस वजह से राशन और आधार कार्ड कई लोगों के नहीं बन पाए थे। हालिया दिनों में दबी जुबान से ये खबर भी सामने आई कि ‘अंदर’ वाले इसके लिए राजी हो गए हैं। ये शिविर 31 जुलाई से 14 अगस्त तक लगाए जाएंगे।
Read More:
‘वायरल ब्वॉय’ सहदेव को Indian Idol से आया फोन… सिंगिंग रियालिटी शो में दिखेगा बस्तर का टैलेंट! https://t.co/PkBkEJE9Io
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 29, 2021
32 शिविर और 6944 शिविरार्थी
सलवा जुड़ूम यानि शांति अभियान के बाद बढ़ी हिंसा के चलते जिले में 2005 के बाद 32 शिविर बनाए गए। नक्सलियों के भय से गांवों से लोग यहां आकर रहने लगे। इनमें अभी 6944 लोग रहते हैं। प्रशासन की इस नई मुहिम से इन लोगों को फायदा होगा। बीजापुर ब्लाॅक में 11, भैरमगढ़ ब्लाॅक में 17, भोपालपटनम में एक और उसूर ब्लाॅक में 3 शिविर हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।