खेतों पर पड़ा कोविड का असर, खाली पड़े खाद के गोदाम… फैक्ट्रियों में उत्पादन कम, रेलवे स्टेशन में नहीं पहुंचे रेक
पंकज दाउद @ बीजापुर। कोरोना महामारी से लाॅकडाऊन के चलते इस साल फैक्ट्रियों में तीन-चार माह तक उत्पाद ठप रहा और इसका सीधा असर अब खेतों में दिख रहा है। जिले के दोनों गोदाम खाली पड़े हैं। इनमें ना तो यूरिया है और ना ही डीएपी, जबकि अभी इनकी धान की फसलों की बढ़वार के लिए बेहद जरूरत है।
जिला मुख्यालय एवं भोपालपटनम में जिला विपणन कार्यालय के दो गोदाम हैं। इनमें डीएपी का एक भी बारदाना नहीं हैं। हालांकि यूरिया अभी केवल 60 टन बचा है। बताते हैं कि डीएपी और यूरिया की डिमाण्ड अभी 17-17 सौ टन है।
Read More:
सहदेव की पढ़ाई और म्यूजिक ट्रेनिंग का खर्च उठाएंगे बॉलीवुड सिंगर बादशाह… वायरल ब्वॉय का गाना सुनकर CM भूपेश बोले- वाह! https://t.co/74cnEBrUM8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 28, 2021
डीएमओ प्रमोद सोम के मुताबिक अब तक 550 मैट्रिक टन डीएपी की वितरण हो गया है जबकि 457 टन यूरिया किसानों को लैम्प्स के माध्यम से दे दिया गया है। 60 मैट्रिक टन यूरिया बुधवार को ही आया है और इसे एक-दो दिनों में लैम्प्स में भेज दिया जाएगा।
ये उर्वरक इफ्को, आईपीएल आदि कंपनियों से बारास्ता विशाखापटनम आते हैं। अभी उर्वरक के रेक जगदलपुर रेलवे स्टेशन में नहीं आए हैं। बकौल, डीएमओ प्रमोद सोम कंपनियों की भी मजबूरी है। लाॅकडाऊन के कारण उत्पादन ठप रहा और इसकी सप्लाइ्र्र नहीं हो पाई।
जहां तक पोटाश की बात है, जिले में इसकी खपत नहीं के बराबर है। पिछले साल 25 टन पोटाश मंगाया गया था और इसमें से 10 टन पोटाश अभी भी बचा हुआ है।
आधार खाद की कमी का पड़ेगा असर
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक बीके ठाकुर ने बताया कि अभी आधार खाद यानि डीएपी की जरूरत है। इसमें नाइट्रोजन एवं फास्फोरस 18ः46 के अनुपात में होते हैं। रोपा, लेही एवं बोवाई से पहले इसकी जरूरत पड़ती है। वहीं यूरिया को तीन बार खेतों में डाला जाता है।
Read More:
‘बचपन का प्यार’ गाने पर थिरकते दिखे जेठालाल और बबीता जी, सामने आया फनी VIDEO https://t.co/iidyUqZH6B
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 29, 2021
पहली बार अभी इसे डाला जाना है और फिर शाखा निकलने से पहले। इसके बाद फूल निकलने से पहले इसे डाला जाता है। म्यूरेट आफ पोटाश या मिर्ची खाद की जरूरत भी पड़ती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।