नक्सलियों से मुठभेड़ में ITBP एक जवान शहीद, एक घायल… विधायक चन्दन कश्यप के दौरे से पहले हमला
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहा सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया है। जबकि एक जवान जख्मी है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के अमदई घाटी कैम्प से आईटीबीपी 45 बटालियन के जवान सर्चिंग आपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे डोंगर हिल्स की ओर जाने वाले मोड़ के पास नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस एनकाउंटर में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं एक अन्य जवान घायल है। मुठभेड़ में शहीद जवान का नाम शिव कुमार मीणा है। वह राजस्थान के रहने वाले थे।
Read More:
नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की… मौत की तारीख और वक्त तय किया था, मुरा के आने की जानकारी पहले से थी https://t.co/499PhWIuJB
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 15, 2021
घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है। उन्होंने बताया कि रोड ओपनिंग के लिए निकले जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग की। जवानों ने भी इस हमले का जवाब दिया। आईजी ने कहा कि विधायक कश्यप सुरक्षित हैं।
बताया गया है कि घटनास्थल पर अभी भी रूक रूक कर गोलीबारी हो रही है। जवान मौके पर डटे हुए हैं। वहीं मुठभेड़ में घायल जवान को मौके से निकालने की तैयारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नारायणपुर विधायक व प्रदेश हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चन्दन कश्यप का आज इस इलाके में दौरा था। सुरक्षा के लिहाज से रोड ओपनिंग पार्टी लगाई गई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर गोलीबारी कर दी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।