नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की… मौत की तारीख और वक्त तय किया था, मुरा के आने की जानकारी पहले से थी
पंकज दाउद @ बीजापुर। मोदकपाल थाना क्षेत्र के नुकनपाल गांव के मुरा कुड़ियम (50) को ये नहीं पता था कि नक्सलियों की नजर उस पर है और उन्होंने उसकी मौत की तारीख व वक्त तय कर दिया है।
दरअसल, करीब 15 साल पहले मुरा कुडियम सलवा जुड़म शुरू होने के बाद से पटेलपारा वाले घर को छोड़ सड़क किनारे सीआरपीएफ कैम्प के पास घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहने लगा था। समझा जाता है कि उसे नक्सली हमले का आभास था।
सूत्रों के मुताबिक कैम्प के पास वाले घर से शुकवार की सुबह वह वह अपने पटेलपारा स्थित घर गया था। वहां उनके भतीजे लक्ष्मण कुड़ियम के मठ बनाने (दिनक्रिया) वह गया हुआ था। मठ बन जाने पर वह जैसे ही वहां से निकला। कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और कुल्हाड़ी, चाकू, डण्डे और फावड़े से उस पर हमला कर दिया।
इस हमले से मौके पर ही मुरा की मौत हो गई। उसकी पत्नी बुच्ची और उसके परिवार के सदस्य शव लेकर शाम को जिला हाॅस्पिटल पहुंचे। शुक्रवार को शव का पीएम किया जाएगा।
Read More:
झीरम घाटी हमले के मास्टरमाइंड नक्सली कमांडर विनोद की मौत… कोरोना से संक्रमित था, 15 लाख का इनाम रखा था सरकार-NIA ने https://t.co/XaNfRn9MX4
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 13, 2021
बताया गया है कि मुरा के चार लड़के व एक लड़की है। सलवा जुड़म के बाद वह नक्सलियों के भय से सीआरपीएफ कैम्प के सामने घर बनाकर रहने लगा था। कभी कभार वह खेत की ओर जाया करता था। समझा जाता है कि मठ के लिए मुरा के आने की बात नक्सलियों को पता थी और वे उसकी ताक में थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।