PMGSY में अनोखा कारनामा, ‘अदृश्य’ शक्ति काट रही करोड़ों के चेक ! ठेकेदारों को ई पेमेंट भी होने लगा
पंकज दाऊद @ बीजापुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्रमांक दो में इन दिनों अजीबोगरीब तरीके से चेक कट रहे हैं। यहां पदस्थ ईई को ही नहीं मालूम की चेक कैसे कट रहे हैं और किसकी अनुमति से ? और तो और, ठेकेदारों को करोड़ों का भुगतान भी हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक, ये पूरा खेल पीएमजीएसवाय क्रमांक एक के ईई के इशारे पर हो रहा है। दरअसल, क्रमांक एक के ईई बलराम सिंह ठाकुर ई पेमेंट के कंट्रोलर हैं और उनकी अनुमति से ही चेक कटते हैं। अभी पीएमजीएवाय क्रमांक दो के ईई एमपी खरे हैं। उनके पहले इसका प्रभार जितेन्द्र कुमार मेश्राम के पास था।
जितेन्द्र मेश्राम की पदस्थापना विकास संभाग दुर्ग में सहायक यंत्री के पद पर है। उनकी तनख्वाह भी दुर्ग से ही निकल रही है लेकिन जितेन्द्र मेश्राम तीन माह से बीजापुर में ही टिके हुए हैं जबकि एमपी खरे ने एकतरफा प्रभार पहले ही ले लिया है।
Read More:
जनपितुरी सप्ताह में 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर… कलेक्टर बोले— गलत रास्ता त्यागें और सही रास्ता चुनें, सही रास्ता चुनकर ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं https://t.co/r6RRlpji9H
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 11, 2021
एमपी खरे पूर्णकालिक ईई हैं। अब जब कभी एमपी खरे कार्यालय में नहीं होते हैं तो कार्यालय का लिपिक चेक बुक जितेन्द्र मेश्राम को थमा देता है और वे चेक काटकर निकल जाते हैं जबकि उनका इस कार्यालय से कोई लेना देना नहीं है और उनकी पोस्टिंग तो दुर्ग में हैं।
बताया गया है कि मई और जून में ठेकेदारों को करोड़ों का ई पेमेंट किया गया। क्रमांक एक के ईई बलराम ठाकुर ने इसे पास कर दिया जबकि जितेन्द्र मेश्राम के पास कोई अधिकार ही नहीं है। कायदे से पूर्णकालिक ईई एमपी खरे की अनुशंसा पर ही ई पेमेंट किया जा सकता है लेकिन नियमों को दरकिनार कर बलराम ठाकुर ने ई पेमेंट कर दिया।
ईई के होते हुए एक सहायक यंत्री के ई पेमेंट को कैसे बलराम ठाकुर पास कर रहे हैं, ये सवाल उठ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक ई पेमेंट से पहले नोट शीट में कलेक्टर का अनुमोदन होता है लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है। कलेक्टर के अनुमोदन के बगैर ई पेमेंट किया गया है।
Read More:
HP पेट्रोल पंप में मारुति वैन में लगी आग, देखते ही देखते स्वाहा हो गई गाड़ी https://t.co/LqIMVsDaN1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 16, 2021
बताया गया है कि इस मामले की शिकायत भी हो गई है। धोखे से चेक बुक रख कर इसे काटना एक अपराध है। इसमें एई और क्रमांक एक के प्रभारी ईई की गहरी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।
कुछ ही दिनों पहले एई ने करीब 35 लाख रूपए का चेक काटा। ये चेक ठेकेदारों को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के काम का दिया गया है। इसमें सिर्फ एई जितेन्द्र मेश्राम की ही जिम्मेदारी है।
जूनियर हैं बलराम ठाकुर
पीएमजीएसवाय के संभाग एक के ईई बलराम ठाकुर प्रभार में हैं और वे भी एई ही हैं। उनके कई सीनियर हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें ईई का प्रभार दिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।