सुकमा जिला हॉस्पिटल में सोनोग्राफी सेवा शुरू, गर्भवती महिलाओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए शासन व प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी सेवा शुरु होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी एवं सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी कक्ष का शुभारंभ कर जिले की माताओं को सौगात दी। जिले में सोनोग्राफी की सुविधा शुरू होने से अब गर्भवती महिलाओं को लम्बी दूरी तय कर जगदलपुर जाने की परेशानी से निजात मिलेगी।
Read More:
सिलगेर में बढ़ने लगा है तनाव, कैम्प हटाने की मांग पर 19 दिन भी अड़े ग्रामीण… पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों से की बातचीत, गोण्डवाना समाज से भी खफा हैं आंदोलनकारी https://t.co/4JM92y0CHw
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 31, 2021
इस अवसर पर हरीश कवासी ने कहा कि यहाँ की जनता को जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन स्थापित होने का लम्बे समय से इंतजार था। शासन प्रशासन द्वारा सुकमा जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आज सोनोग्राफी सेवा की शुरुआत से लोगों का इंतजार खत्म हुआ।
सोनोग्राफी सेवा शुरू होने से निश्चित तौर पर जिले के गरीब तबके के लोगों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। वहीं जिलेवासियों को अब सोनोग्राफी जाँच के लिए कहीं और भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Read More:
कोविड वार्ड में शिक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे पर लटका मिला शव https://t.co/tuqDHCiDnb
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 31, 2021
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। आज सभी की मेहनत का ही नतीजा हैं कि जिले में कोविड पाजिटिविटी दर दिनों दिन कम हो रही है। इस दौरान सीएस यशवंत कुमार ध्रुव भी उपस्थित रहे।
पूर्णतः निःशुल्क होगी सुविधा
सीएमएचओ डॉ सीबी प्रसाद बंसोड़ ने बताया कि सोनोग्राफी की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क होगी। यह सुविधा शुरू होने से जिले के गर्भवती माताओं को लाभ होगा, उन्हें अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा। सही समय पर उनकी जांच हो सकेगी और प्रसव के समय उन्हें कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।