सिलगेर में बढ़ने लगा है तनाव, कैम्प हटाने की मांग पर 19 दिन भी अड़े ग्रामीण… पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों से की बातचीत, गोण्डवाना समाज से भी खफा हैं आंदोलनकारी
पंकज दाउद @ बीजापुर। सिलगेर से कैम्प हटाने की मांग को लेकर आसपास के गांवों के हजारों लोग 19वें दिन भी तर्रेम के समीप डटे रहे। भोपालपटनम इलाके के पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा में आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया कि वे गोण्डवाना समाज से भी खफा हैं क्योंकि वे आंदोलन में उनका साथ नहीं दे रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, सरिता चापा, जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, सरपंच चिन्नाबाई टिंगे, अनिल यालम, संतोष मेकल, यालम मनोज, रामैया वासम, अफजल खान, रविन्द्र कुरसम, इरशाद खान एवं प्रशांत ताटी को तर्रेम थाने में रोका गया। यहां उन्होंने एसडीओपी भावेश समरथ से चर्चा की।
Read More:
आबकारी विभाग के अफसर ने रिटायरमेंट के दिन लगा ली फांसी… ड्राइवर घर पहुंचा तो फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा…https://t.co/9cKGJzy5Ju
— CG Voice (@IndiaKhabar24x7) May 31, 2021
एसडीओपी ने वाहनों को आगे ले जाने से मना किया। वहां से एक किमी दूर धरने पर बैठे लोगों से पंचायत प्रतिनिधियों ने चर्चा की। जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी ने कहा कि ये मसला अत्यंत दुखद है और इसकी जांच होनी चाहिए। दोषियों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।
आंदोलन पर बैठे लोगों ने कहा कि कई दल और गोण्डवाना समाज के लोग उनसे मिलने आए लेकिन कैम्प हटाने के आंदोलन की बात आने पर सभी चुप हो गए। आंदोलन का नेतृत्व ना तो समाज कर रहा है और ना ही कोई राजनीतिक दल। वे यहां केवल मीठी बात करने आते हैं।
Read More:
स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव बाल-बाल बचे, सरकारी हेलीकॉप्टर का टूटा कांच… बड़ा हादसा टला, CM भूपेश ने दिए जांच के आदेश https://t.co/GDlSuK6dMz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 30, 2021
लोगों ने कहा कि निजी भूमि पर कैम्प लगा है। कैम्प के आने से इलाके में खूनखराबा बढ़ता है। अभी चार लोगों की मौत हो गई है। वे स्कूल, आंगनबाड़ी, पीएचसी और नलकूप चाहते हैं लेकिन कैम्प नहीं। उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन पर आदिवासियों का हक है। यहां बड़े उद्योग लगाकर आदिवासियों को बेदखल करने की साजिष की जा रही है।
इधर तहसीलदार शिवनाथ बघेल ने बताया कि लोगों को एकत्र ना होने की समझाइश दी जा रही है। इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं। इससे कोरोना का संक्रमण इस इलाके में बढ़ रहा है।
आला अफसरों ने भी ग्रामीणों को आंदोलन समाप्त करने की समझाइश दी लेकिन वे नहीं मान रहे हैं। रास्ते में बड़े पेड़ रख दिए गए हैं। इससे आना जाना बाधित हो गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।