स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव बाल-बाल बचे, सरकारी हेलीकॉप्टर का टूटा कांच… बड़ा हादसा टला, CM भूपेश ने दिए जांच के आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां रविवार को लैंडिंग के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर का शीशा टूट गया। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सवार थे। हालांकि, घटना में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है।
रविवार को स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव सूरजपुर जिले के दौरे पर थे। वे दोपहर बाद सूरजपुर के ओड़गी स्थित धरसेड़ी गांव गये थे। जहां शनिवार को निर्माणाधीन कुंआ धंसने से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री सिंहदेव पीड़ितों के परिजनों से मिलने गये थे।
Read More:
बस्तर में ‘ब्लैक फंगस’ की खतरनाक एण्ट्री, संकुल समन्वयक की मौत… कोरोना को हराया, फंगस ने छीन ली जिंदगी https://t.co/UfcsDPUYCx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 29, 2021
वहां से वापसी के बाद सूरजपुर जिले के भैयाथान में लैंडिग के दौरान हेलीकॉप्टर का शीशा टूट गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बच गई। बताया जा रहा है कि मंत्री सिंहदेव के साथ हेलीकॉप्टर में अन्य लोग भी सवार थे। मंत्री सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि हेलीकॉप्टर का कांच फट गया था। लैंडिग के बाद पायलट ने उन्हें इसकी जानकारी दी। घटना के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव सड़क मार्ग से अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। वहीं हेलीकॉप्टर को मैदानी इलाके में खड़ा कर दिया गया है।
CM भूपेश ने दिए जांच के निर्देश
सूरजपुर जिले में हेलीकॉप्टर का शीशा टूटने की घटना सामने आने के बाद CM भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को फोन कर उनका कुशलक्षेम पूछा। सीएम ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। राज्य शासन के निर्देश पर हेलीकॉप्टर के चीफ पायलट और विमानन विभाग के अतिरिक्त संचालक इस पूरी घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।