DRG जवानों ने नक्सली कैम्प किया ध्वस्त… मौके से वायरलेस सेट, 25 हजार रूपये नगद व विस्फोटक सामग्री बरामद
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैम्प ध्वस्त कर विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, डीआरजी के जवान एर्राबोर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोत्तालेन्ड्रा व आसपास क्षेत्र की ओर सर्च आपरेशन पर रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्राम कोत्तालेन्ड्रा पहुंचने से पहले कुछ वर्दीधारी नक्सली दिखाई दिये। जिस पर पुलिस जवानों द्वारा चारों ओर से घेराबंदी करने का प्रयास किया गया।
Read More:
सड़क पर दादागिरी करने वाले IAS की छुट्टी… CM भूपेश ने सूरजपुर कलेक्टर को पद से हटाया, युवक को थप्पड़ मारने का VIDEO हुआ था वायरलhttps://t.co/ubit0XqmDX
— CG Voice (@IndiaKhabar24x7) May 23, 2021
इसी बीच बांये ओर से घेराबंदी कर रही पुलिस पार्टी पर कुछ वर्दीधारी व कुछ सिविल कपड़ो में पेड़ो के पीछे छिपे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से फायरिंग किया गया। जिस पर तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया।
पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गये। पुलिस पार्टी द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में 01-02 नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।
Read More:
कैम्प के विरोध में सिलगेर में डटे हैं 10 हजार से अधिक ग्रामीण… राशन पानी ले लोगों का जमावड़ा, बड़े विरोध के संकेत https://t.co/yzs9tJuj98
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 23, 2021
घटना स्थल को सर्च करने पर 01 नग वायरलेस सेट 25000/- पच्चीस हजार रूपये नगद, 01 नग मोबाईल फोन, 01 नग नक्सली पिट्ठू, नक्सली साहित्य, नक्सल पत्र, 01 बण्डल इलेक्ट्रिक वायर, 01 नग पावर बैंक, 03 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दवाईया, सिरिंज, ग्लुकोज ड्रिप बॉटल, 02 मीटर कोर्डेक्स वायर, 04 नग चप्पल, पालीथीन व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।