छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर पर मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर… C-60 कमांडोज को मिली बड़ी कामयाबी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर से लगे गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। C-60 कमांडोज ने मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर C-60 फोर्स के जवान सर्चिंग आपरेशन पर निकले थे। इसी बीच कोटगांव के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
Read More:
इस जिले में खुलेंगी सभी दुकानें, कलेक्टर ने लॉकडाउन में दी बड़ी राहत… गुपचुप-चाट और पान के शौकीनों को करना होगा इंतजार! https://t.co/R9AdtANqFB
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 19, 2021
नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। काफी देर तक दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही। इस मुठभेड़ में C-60 कमांडोज ने 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया। बता दें कि इलाके के थाने पर करीब 26 दिन पहले नक्सलियों ने रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था।
Read More:
शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, 20 हजार रुपए का भरना पड़ा जुर्माना https://t.co/ijuxfF0Q9A
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 20, 2021
अभी मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग की जा रही है। मुठभेड़ में जवानों को मिली इस कामयाबी को बेहद अहम माना जा रहा है। बता दें कि गढ़चिरौली जिले में C-60 कमांडो फोर्स के गठन के बाद से नक्सलियों को लगातार नुकसान उठाना पड़ा है।
Read More:
महिला SDM की कलेक्टर से शिकायत… फल, सब्जी, मटन, मुर्गा फ्री में मंगवाती हैं मैडम, कर्मचारियों को थप्पड़ मारने की मिलती है धमकी!https://t.co/ACNqD5WU6d
— CG Voice (@IndiaKhabar24x7) May 21, 2021
गढ़चिरौली जिले के DIG संदीप पाटिल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने दावा किया कि एटापल्ली वन क्षेत्र में हुए एनकाउंटर में कम से कम 13 नक्सलियों को मार गिराया गया है। फोर्स द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।