पूर्व मंत्री गागड़ा ने सिलगेर मामले में सरकार को घेरा, कवासी लखमा और विक्रम मंडावी की चुप्पी पर उठाए सवाल… कहा— ‘घटना आदिवासियों के खिलाफ गहरी साजिश’
पंकज दाउद @ बीजापुर। पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने सिलगेर मामले को लेकर आदिवासियों के खिलाफ गहरी साजिश की बू की बात कहते सवाल किया है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर आबकारी मंत्री कोण्टा विधायक कवासी लखमा एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी चुप क्यों हैं।
पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार ने यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि जब 5 दिनों से सुकमा जिले के सिलगेर गांव में सुरक्षाबलों के कैम्प खोले जाने का लोग विरोध कर रहे थे तब ना तो कोण्टा विधायक कवासी लखमा वहां पहुंचे और ना ही बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी।
Read More:
कोरोना की दहशत के बीच अब ‘ब्लैक फंगस’ की एंट्री, 15 मरीज AIIMS में भर्ती https://t.co/T7mAOOkq6m
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 12, 2021
नैतिकता के आधार पर दोनों कांग्रेसी नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा नेता द्वय ने कहा कि विरोध को दबाने के कई तरीके हो सकते हैं। इसका हल हिंसा ही नहीं है। बातचीत और समझाईश से हल निकाला जा सकता था लेकिन कांग्रेस नेता यहां नहीं पहुंचे। इससे ऐसी स्थिति निर्मित हुई।
Read More:
शराबियों के लिए नई सुविधा, अब दुकान में भी मिलेगी शराब… ऑनलाइन बुकिंग के बाद OTP दिखा ले सकेंगे बोतल https://t.co/UEOwauSW2F
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 18, 2021
प्रदेश के सीएम और गृहमंत्री ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इससे आदिवासियों के खिलाफ किसी गहरी साजिश की बू आने लगी है। महेश गागड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने मेनीफेस्टो में निर्दोष आदिवासियों की जेलों से रिहाई की बात कही थी लेकिन ये वादा खोखला निकला। उलट, अब तो आदिवासी मारे जा रहे हैं। इनकी कोई सुनवाई नहीं है।
सिलगेर घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते भाजपा नेताओं ने कहा कि अब आई जी पी सुंदरराज सिलगेर में पहले नक्सलियों की ओर से गोलीबारी का आरोप लगा रहे हैं जबकि ग्रामीणों का कहना है कि वहां कोई नक्सली नहीं था।
उच्चस्तरीय जांच हो
इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। मृतकों एवं घायलों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। मारे गए लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रूपए के मुआवजे की मांग करते महेश गागड़ा ने बताया कि वे भी मौके पर जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें जाने से मना कर दिया गया।
Read More:
इस जिले में खुलेंगी सभी दुकानें, कलेक्टर ने लॉकडाउन में दी बड़ी राहत… गुपचुप-चाट और पान के शौकीनों को करना होगा इंतजार! https://t.co/R9AdtANqFB
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 19, 2021
पार्टी के कुछ स्थानीय लोगों ने गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी। सबसे बड़ी बात तो ये है कि पंचायत में कोई भी काम होने से पहले ग्राम सभा होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ग्रामीणों को विश्वास में नहीं लिया गया। इस वजह से भी ग्रामीण नाराज हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।