शराबियों के लिए नई सुविधा, अब दुकान में भी मिलेगी शराब… ऑनलाइन बुकिंग के बाद OTP दिखा ले सकेंगे बोतल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

शराबियों के लिए नई सुविधा, अब दुकान में भी मिलेगी शराब… ऑनलाइन बुकिंग के बाद OTP दिखा ले सकेंगे बोतल

रायपुर @ खबर बस्तर। शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान शराब के लिए परेशान हो रहे लोगों की आबकारी विभाग ने सुन ली है। नए आदेश के तहत अब शराब दुकान पर जाकर ग्राहक शराब ले सकेंगे। हालांकि, उन्हें पहले ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा।

आबकारी विभाग ने मंगलवार को इस बारे में एक आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद दुकान पर जाकर ग्राहकों को शराब लेने की अनुमति होगी। शराब दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जिम्मेदारी दुकान के सुपरवाइजर की होगी।

Read More:

हालांकि, प्रदेश में पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी का सिस्टम अब भी जारी रहेगा। csmcl Online नाम के ऐप से शराब बुक की जा सकेगी। नई सुविधा के तहत जल्द ही लोगों को इस एप पर पिक-अप यानी की दुकान पर जाकर बोतल लेने का ऑप्शन भी मिलेगा।

दुकान में OTP दिखाना होगा

शराब की डिलीवरी के लिए एप में क्लिक करते ही लोगों को दुकान का पता मिलेगा। आर्डर करने पर दुकानदार लोगों को एक OTP भेजेगा। ये OTP दुकान पर जाकर दिखाना होगा, तब ऑर्डर की हुई शराब मिलेगी। बिना ऑनलाइन ऑर्डर और OTP के शराब नहीं मिलेगी। पहले की तरह शराब का एडवांस में ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

Read More:

बता दें कि 10 मई को प्रदेश में शराब की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई। पहले ही दिन विभाग को 4 करोड़ के ऑर्डर मिले थे, जिससे सर्वर भी क्रैश हो गया था। विभाग ऑर्डर के बाद तीन से 4 दिन की देरी से डिलीवरी कर पा रहा है। शराब के लिए व्याकुल लोग दुकानों के बाहर पहुंच रहे थे, ऐसे में विभाग को मंगलवार को ये आदेश जारी करना पड़ा। मंत्री कवासी लखमा ने भी स्थिति सुधारने को कहा था।

कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा

इधर, शराब दुकानों से शराब की सीधे डिलीवरी देने के फैसले ने कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ा दिया है। आशंका है कि दुकानें खुली देख लोग बुकिंग बाद में कराएंगे, पहले भीड़ लगाने लगेंगे। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने से कोरोना संक्रमण की दर एक बार फिर बढ़ सकती है।

आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻

 
  • Trending News पढ़ने यहां क्लिक करें।
  • अवकाश न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें
  • कर्मचारी समाचार के लिए यहां क्लिक करें।
  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • Govt Jobs के लिए यहां क्लिक करें
  • सरकारी योजना की खबरें यहां से पढ़ें।
  • khabar Bastar की खबरें यहां क्लिक करें।
  • दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
    हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Channel Join Now

    Leave a comment