सिलगेर में स्थापित नए कैम्प में गोलीबारी, 3 ग्रामीणों की मौत की खबर… बस्तर IG का दावा- फायरिंग में मारे गए नक्सली
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सिलेगेर में स्थापित नए पुलिस कैम्प में गोलीबारी की खबर आ रही है। फायरिंग की चपेट में आकर तीन ग्रामीणों की मौत की खबर है। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग में नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा जिले के सरहदी क्षेत्र में बसे सिलेगेर में हाल ही में सुरक्षाबलों के लिए कैंप स्थापित किया गया है। जिसके विरोध में सुकमा व बीजापुर जिले के सैकड़ों ग्रामीण 14 मई से मौके पर डटे हुए हैं।
इसी बीच सोमवार को कैम्प में अचानक गोलीबारी हुई जिसमें 3 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। घटना की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी. ने की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने कैम्प पर हमला किया है। फायरिंग में कुछ नक्सली भी मारे गए हैं।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान अचानक से नक्सलियों ने कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। गोलीबारी में 3 ग्रामीणों के मारे जाने की सूचना है। वहीं कई नक्सलियोंको भी मारने का दावा किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।