अब माइक्रोबायोलाॅजिस्ट भी कोरोना की चपेट में ! 18 प्लस उम्र वर्ग के 1200 युवाओं को लगे टीके
पंकज दाउद @ बीजापुर। जिला हाॅस्पिटल में ट्रू नॉट का कामकाज देख रहे माइक्रोबायोलाॅजिस्ट भी कोरोना की चपेट में रविवार को आ गए। इससे ट्रू नॉट के काम में असर पड़ने की आशंका है। इधर तीन दिनों में 18 से अधिक आयुवर्ग के करीब 12 सौ युवाओं को कोरोना का वैक्सिनेशन कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक जिले में हालांकि टीके पर्याप्त नहीं है लेकिन इसका बंदोबस्त तुरंत हो रहा है। इससे कोई परेशानी नहीं हो रही है। सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि तीन दिनों से 18 प्लस के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। अब तक करीब बारह सौ लोगों को ये टीके लगा दिए गए हैं।
Read More:
लॉकडाउन में घर तक पहुंचेगी शराब, 10 मई से शुरू होगी होम डिलीवरी… मंत्री कवासी लखमा ने बताई ये वजह https://t.co/TkL6ZsFZ2h
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 8, 2021
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बाॅर्डर पर लगातार नजर रखी जा रही है। पहले एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। ज्यादा संदिग्ध पाए जाने पर ट्रू नॉट के जरिए परीक्षण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में ट्रू नाॅट की दो मषीनें उपलब्ध हैं और इससे रिजल्ट ज्यादा सटीक आ जाता है।
सीएमएचओ ने बताया कि रविवार को जिले में तीस धनात्मक प्रकरण सामने आए। इनमें से 23 केस ग्रामीण एवं 7 केस शहरी क्षेत्र के हैं। अब तक जिले में 5070 पाॅजीटिव केस आए। इनमें से 4666 मामले डिस्जार्च हो गए। रविवार तक की स्थिति में 366 एक्टिव केस थे। जिले में अब तक कोरोना से 38 लोगों की मौत हो गई है।
229 होम आइसोलेशन में
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि 229 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि बीजापुर से बाहर गए मरीजों की संख्या चार है। उन्होंने बताया कि भैरमगढ़ में 28, बीजापुर में 78, रूद्रारम में 5, जगदलपुर में 4 एवं रायपुर में एक मरीज को दाखिल किया गया है।
रविवार को 21 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया जबकि 8 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 2192 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया था।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।