दीपक कर्मा के निधन से शोक की लहर, CM भूपेश बोले— हमने एक युवा नेता खो दिया… मोहन मरकाम, अमित जोगी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा ने जताया शोक
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग के युवा नेता और प्रदेश कांग्रेस महासचिव दीपक कर्मा का इलाज के दौरान रायपुर एमएमआई अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। वे बीते 12 अप्रैल से कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे थे।
बस्तर टाइगर शहीद महेन्द्र कर्मा व दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा बेहद ही सहज, सरल, सौम्य और मिलनसार स्वभाव के जनप्रतिनिधि थे। वे दंतेवाड़ा नगर पालिका के 3 बार अध्यक्ष रहे। उनके असामयिक निधन से दंतेवाड़ा व बस्तर समेत प्रदेश भर में शोक की लहर दौड़ गई है।
Read More:
बुझ गया कांग्रेस का ‘दीपक’… कोरोना ने छीन लिया बस्तर का भविष्य! https://t.co/aqw0tdzFu5
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 6, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपक कर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे कांग्रेस और पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। सीएम ने ट्वीट किया, ‘आज कोरोना ने कांग्रेस के सिपाही दीपक कर्मा जी को हमसे छीन लिया है। यह खबर कांग्रेस परिवार समेत पूरे प्रदेश के लिए पीड़ादायक है।
आज कोरोना ने कांग्रेस के सिपाही दीपक कर्मा जी को हमसे छीन लिया है। यह खबर कांग्रेस परिवार समेत पूरे प्रदेश के लिए पीड़ादायक है।
वे बस्तर टाईगर स्व. महेंद्र कर्मा जी के पुत्र थे। ईश्वर इस दुख की घड़ी में देवती कर्मा जी एवं कर्मा परिवार को हिम्मत दें। ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2021
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दीपक कर्मा के निधन को बेहद दुःखद बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना दैत्य ने और एक युवा साथी को हम सभी से छीन लिया। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दीपक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे पार्टी के लिए क्षति करार दिया।
बेहद दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बस्तर टाईगर शहीद महेंद्र कर्मा जी के पुत्र एवं मेरे भतीजे श्री दीपक कर्मा कोरोना से जंग हार गए हैं।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। परिवारजनों को संबल दें। ॐ शांति pic.twitter.com/p1jml9rm2V
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) May 6, 2021
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने भी दीपक कर्मा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते कहा कि हाल ही में गीदम के विश्रामगृह में दीपक से भेंट हुई थी। बस्तर ने एक बहादुर युवा नेता खो दिया है।
श्री दीपक कर्मा के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ।कुछ समय पूर्व उनसे संयोगवश गीदम के विश्राम गृह में भेंट हुई थी।बस्तर ने एक बहादुर युवा नेता खो दिया है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को साहस दें।ॐ #RIPDeepakKarma pic.twitter.com/Ekh2g3Z2cw
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 6, 2021
पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने दीपक कर्मा के निधन पर ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा— ‘दीपक कर्मा जी के निधन समाचार से स्तब्ध हूं ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे..परमात्मा उनके पूरे परिवार,सगे संबंधी, मित्र, सभी उनसे लगाव रखने वालों को दुख सहन करने की छमता प्रदान करे।’
दीपक कर्मा जी के निधन समाचार से स्तब्ध हूं ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे..परमात्मा उनके पूरे परिवार,सगे संबंधी, मित्र, सभी उनसे लगाव रखने वालों को दुख सहन करने की छमता प्रदान करे
ॐ शांति शांति pic.twitter.com/s7iVtcShpo— Kedar Kashyap (@KedarKashyapBJP) May 6, 2021
पूर्व वनमंत्री व भाजपा नेता महेश गागड़ा ने भी दंतेवाड़ा नपा के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। गागड़ा ने ट्वीट किया— ‘शहीद महेन्द्र कर्मा जी के पुत्र श्री दीपक कर्मा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ ।
माँ दंतेश्वरी से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।
ॐ शांति’
विनम्र श्रद्धांजलि!
शहीद महेन्द्र कर्मा जी के पुत्र श्री दीपक कर्मा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ ।माँ दंतेश्वरी से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।
ॐ शांति pic.twitter.com/Y8EzG9CiLw— Mahesh Gagda (@maheshgagdabjp) May 6, 2021
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।