बुझ गया कांग्रेस का ‘दीपक’…कोरोना ने छीन लिया बस्तर का भविष्य!
दंतेवाड़ा/रायपुर @ खबर बस्तर। कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते प्रदेश कांग्रेस महासचिव व दंतेवाड़ा के युवा नेता दीपक कर्मा का निधन हो गया। देर रात उन्होंने रायपुर के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
बता दें कि दिवंगत दीपक कर्मा बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा के बड़े बेटे थे। उनकी माता देवती महेन्द्र कर्मा दंतेवाड़ा से कांग्रेस की विधायक हैं। बीते 12 अप्रैल को दीपक कर्मा कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद से वे लगातार कोविड से जंग लड़ रहे थे।
Read More:
कोविड सेंटर पहुंच जिपं अध्यक्ष ने बढ़ाया मरीजों का हौसला… मरीजों ने मांगा कूलर व वाटर डिस्पेंसर, 2 घंटे के भीतर पूरी हुई मांग https://t.co/vKbyBsfgLt
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 5, 2021
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दीपक कर्मा (44) को जगदलपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर 28 अप्रैल की देर रात उन्हें एंबुलेंस के जरिये रायपुर रेफर किया गया। राजधानी के MMI नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
फेसबुक पोस्ट में दी थी जानकारी
कांग्रेस नेता दीपक कर्मा ने संक्रमित होने के बाद 12 अप्रैल को फेसबुक पोस्ट के जरिए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि कोविड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना ख्याल रखें और किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट जरूर करा लें।
बताया गया है कि कोरोना की वजह से दीपक कर्मा के फेफड़ों में संक्रमण ज्यादा बढ़ गया था। एमएमआई अस्पताल में वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। कांग्रेस नेता की नाजुक स्थिति के मद्देनजर समर्थक लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे।
Read More:
कांग्रेस नेता दीपक कर्मा की हालत गंभीर, तबीयत बिगड़ने पर रायपुर रेफर… वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया https://t.co/nUSuQZ20lY
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 30, 2021
सीएम भूपेश बघेल ने भी दीपक के स्वास्थ्य को लेकर मंगलवार को डॉक्टरों से बात की थी। हालांकि, रात करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। दीपक कर्मा क्षेत्र में युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय थे। वे दंतेवाड़ा नगर पालिका के लगातार 3 बार अध्यक्ष रहे। उन्होंने बस्तर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।