24 घंटे बाद भी SI मुरली नक्सलियों के कब्जे में‚ नक्सल विरोधी फ़ारूख अली ने माओवादियों से की अपील‚ कहा– परिवार व मानवता की खातिर रिहा कर दें
के. शंकर सुकमा। बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके से नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए सब इंस्पेक्टर मुरली ताती की 24 घंटे बाद भी रिहाई नहीं हो सकी है। इसी बीच समाज सेवी व नक्सल विरोधी फ़ारूख अली ने अपहृत जवान की सकुशल रिहाई को लेकर माओवादियों से अपील की है।
फ़ारूख ने नक्सलियों से अपील करते कहा कि जिस जवान का आपने अपहरण किया है‚ उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। नक्सली हमेशा कहते रहे हैं कि वे जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में अगर मानसिक रूप से परेशान जवान की नक्सली हत्या करते हैं तो इससे उनके युद्ध पर प्रभाव पड़ेगा।
Read More:
बंधक सब इंस्पेक्टर मुरली की रिहाई पर सस्पेंस कायम‚ नक्सलियों ने एक दिन पहले किया था अगवा https://t.co/JrdHyrF6Pp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 22, 2021
अली ने यह भी कहा कि उनके और नक्सलियों के विचारों में मतभेद रहा है। नक्सली विचारधारा के विरोधी होने के बावजूद वे माओवादियों से जनता की तरफ से अपील करते हैं कि वे अगवा जवान को उनके परिवार व मानवता की खातिर रिहा कर दें।
video
घोर नक्सल विरोधी माने जाने वाले फ़ारूख अली ने कहा कि नक्सली अगर जवान को निःशर्त रिहा कर देते हैं तो उनका ये कदम साबित करेगा कि माओवादी संगठन वाकई में आदिवासियों का हितैषी है। क्योंकि अपहृत जवान क्षेत्रीय आदिवासी युवक है।
Read More:
बीजापुर में मेला देखने गया SI लापता‚ नक्सलियों द्वारा अपहरण की आशंका… जगदलपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर डेढ़ महीने से ड्यूटी से नदारद था‚ दिमागी हालत भी ठीक नहीं https://t.co/IEFdxVGUqI
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 21, 2021
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।