लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे अफसर, फ्लैग मार्च कर लोगों को दी समझाइश
मो. इरशाद खान @ भोपालपटनम। बीजापुर जिले में लाकडाउन लगते ही भोपालपटनम नगर में वरिष्ठ अफसरों की टीम ने फ्लैग मार्च कर लोगों से नियमों का पालन करने अपील की।
शुक्रवार को एसडीओपी अभिषेक सिंह, तहसीलदार शिवनाथ बघेल, थाना प्रभारी विनोद एक्का और सीएमओ नगर पंचायत की टीम ने भोपालपटनम नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए लाकडाउन का सख्ती से पालन करें।
अफसरों ने लोगों को समझाइश देते कहा कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें। घर में ही सुरक्षित रहकर प्रशासन का सहयोग करें।
फ्लैग मार्च के दौरान SDOP अभिषेक सिंह ने आम जनता को जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जारी कोरोना के गाइड लाइन एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने समझाइश के साथ हिदायत दी गयी।
Read More:
तेंदुए की खाल का बिस्तर बना सोता था शिक्षक, वन विभाग की टीम ने घर में दबिश देकर खाल किया बरामद https://t.co/Gd1GWTU1t0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 16, 2021
आम जनता से अपील की गई कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, बाहर निकलने के दौरान मॉस्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोये एवं सेनेटाइज करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।