रायपुर में शुक्रवार से टोटल लॉकडाउन, 9 दिनों तक सब कुछ बंद… इस बार बेहद सख्त होगा लॉकडाउन, घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। कोरोना संक्रमण की तूफानी रफ्तार को देखते हुए राजधानी रायपुर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। राजधानी में शुक्रवार की शाम से 19 अप्रैल तक कम्पलीट लॉकडाउन रहेगा।
लॉकडाडन को लेकर मिली प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, शुक्रवार की शाम से 19 अप्रेल की सुबह तक सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राजधानी में सबकुछ बंद रहेगा। हालांकि, अस्पताल, मेडिकल स्टो व पेट्रोल पंप को इससे छूट दी गई है। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन लॉकडाडन की विस्तृत गाइडलाइन थोड़ी देर में जारी करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कोरोना को लेकर मंत्रियों और अलग-अलग संगठनों की बैठक की थी, जिसमें लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। हालांकि, 9 अप्रैल की शाम से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन का फैसला सिर्फ अभी रायपुर के लिए हैं, बाकी के जिलों में कलेक्टर अपने-अपने जिलों के हालात के मद्देनजर लॉकडाउन पर निर्णय लेंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।