सुकमा @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों से तो झड़ी सी लग गई है। इसके चलते आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। इधर, शबरी नदी का जलस्तर बढ़ने से सुकमा जिले का सीमावर्ती राज्य ओड़िशा समेत दो दर्जन पंचायतों से संपर्क टूट गया है।
आज भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है। मलकानगिरी मार्ग पर स्थित झापरा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन ठप हो गया है। झमाझम बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नालों के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
बताया जा रहा है कि लगातार बारिश की वजह से शबरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। बाढ़ की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर चंदन कुमार ने स्थिति का जायजा लिया। मौके पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।
खबर बस्तर के telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
इधर, प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य के लिए भी आवश्यक तैयारियां कर ली है। तहसीलदार व प्रभारी सीएमओ नगरपालिका आरपी बघेल दल बल के साथ पुल पर जाकर जायजा ले रहे हैं। वहीं बाढ़ के हालात का जायजा लेने पहुंचे एसपी शलभ सिन्हा ने भी लोगों को आवागमन में सावधानी बरतने की समझाईश दी है।
यह भी पढ़ें : DRG के जवानों ने नक्सली कैम्प में किया अटैक… 2 माओवादी ढेर, हथियार बरामद
बाढ़ में फंसे ग्रामीण:
मलगेर नदी पर अचानक जलस्तर बढ़ने की वजह से 30 ग्रामीण अपने गांव नहीं लौट पाए थे। ये सभी ग्रामीण कोंडरे इलाके के बताए जा रहे हैं जो गादीरास साप्ताहित बाजार गए थे। इनके रूकने व खाने की व्यवस्था कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा गादीरास में की गई।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।