बस्तर में 11दिनों में दूसरा बड़ा नक्सली हमला, 3 घंटे तक चले एनकाउंटर में 5 जवान शहीद
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले के तर्रेम इलाके में शनिवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बल के 5 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं इस एनकाउंटर में दर्जनभर जवान घायल हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट किया जा रहा है। वहीं कुछ नक्सली भी ढेर हुए हैं। हालांकि, अभी इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में CRPF, DRG, जिला पुलिस बल और कोबरा बटालियन के जवानों की ज्वाइंट पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान शनिवार की दोपहर सिलगेर के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अचानक हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस इलाके में झीरम हमले के मास्टरमाइंड नक्सली कमांडर हिड़मा व अन्य माओवादियों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी। इसी इनपुट के बाद सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग पर निकले थे। जंगल में जवानों को देखते ही नक्सलियों ने इन पर हमला कर दिया।
मुठभेड़ में कई जवानों के हताहत होने की खबर आ रही है। शहीद जवानों में बस्तर बटालियन के 2, डीआरजी के 2 और सीआरपीएफ का एक जवान शामिल बताया जा रहा है। वहीं 3 नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है। हालांकि, फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी ज्यादा कुछ कहने से बच रहे हैं। घटना के बाद बैकअप पार्टी को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बताया गया है कि नक्सली हमले में घायल जवानों को मौके से निकालने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार फिलवक्त 9 एंबुलेंस तर्रेम भेजे गए हैं और MI-17 हेलीकॉप्टर भी बीजापुर पहुंच चुका है।
बताया गया है कि बीजापुर एवं सुकमा से DRG, STF, CRPF एवं कोबरा के संयुक्त बल द्वारा नक्सलियों के गढ़ दक्षिण बस्तर के इलाके में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में बीजापुर के तर्रेम से 760, उसूर से 200 तथा पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483 एवं नरसापुरम से 420 का बल रवाना हुआ था।
शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे सुकमा-बीजापुर के सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के जोनागुड़ा ग्राम के समीप नक्सलियों की PLGA बटालियन तथा तरेम के सुरक्षाबलों के मध्य मुठभेड़ हुई, जो 3 घंटे से अधिक समय तक चली। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है।
11 दिनों में दूसरा हमला
बता दें कि बीते बस्तर में बीते पखवाड़े भर में यह दूसरा नक्सली हमला है। 23 मार्च को नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में DRG जवानों से भरी बस में ब्लास्ट कर दिया था। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 14 घायल हुए थे। ब्लास्ट के दौरान बस में 24 जवान सवार थे। ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब सभी जवान सर्च ऑपरेशन में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।