नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने की साजिश रची लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।
दरअसल, माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि, इस घटना में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है। इधर, पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगलों में भाग गए। घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने की है।
जानकारी के मुताबिक शहीदी सप्ताह के पहले दिन जिले के ओरछा ब्लॉक के बंटूक क्षेत्र में जवान गश्त पर निकले थे। इसी बीच जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने दो आईईडी ब्लास्ट कर दिए। विस्फोट के फौरन बाद माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभालते नक्सली हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग होती रही और अंतत: जवानों के मुकाबले खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
बता दें कि आज से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हुआ है। इस दौरान आईईडी ब्लास्ट कर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सूत्रों के मुताबिक इस इलाके में 40 से अधिक नक्सली एकत्रित हुए थे। इसकी भनक लगते ही जवान मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें : DRG के जवानों ने नक्सली कैम्प में किया अटैक… 2 माओवादी ढेर, हथियार बरामद
गौरतलब है कि एक दिन पहले ओड़िशा की सरहद पर हुई मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। फोर्स ने माओवादियों के शवों के अलावा हथियार और विस्फोटक समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की थी। अपने साथियों की मौत का बदला लेने संभवत: माओवादियों ने यह साजिश रची लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो सके।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।