चोरी-छिपे बस से लाए जा रहे 10 हजार 500 अण्डे बरामद‚ व्यापारी पर 11 हजार का जुर्माना
पंकज दाउद @ बीजापुर। मुर्गी एवं पोल्ट्री के उत्पादों के परिवहन पर प्रतिबंध के चलते व्यापारियों ने बसों के जरिए इसे भेजने का तरीका ढूंढ निकाला है। भैरमगढ़ में गुरूवार की दोपहर एक बस से जगदलपुर से लाए जा रहे दस हजार पांच सौ अण्डे बरामद किए गए।
सूत्रों के मुताबिक के मुताबिक भैरमगढ़ में गुरूवार को पशुधन विकास विभाग के चिकित्सक एवं थाने के टीआई रूटिन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें बस में अण्डों के होने का पता चला। अण्डे कैरेट में डिक्की में रखे गए थे। ये अण्डे जगदलपुर से लाए जा रहे थे।
इस परिवहन में बस ड्राइवर और कंडक्टर की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि वे परिवहन का खर्च लेते हैं। उप संचालक पशुधन विकास डाॅ एपी दोहरे ने बताया कि एक अण्डे की कीमत बिल में 4 रूपए 20 पैसे दर्ज थी।
व्यापारी से बिल की एक चौथाई रकम का जुर्माना वसूल किया गया और सख्त हिदायत दी गई कि आईंदा इसका परिवहन नहीं किया जाए।
नाकों पर नजर
बर्डफ्लू के संक्रमण के मद्देनजर दंतेवाड़ा के अलावा महाराष्ट्र और तेलंगाना की ओर से आने वाली वाहनों पर कड़ी नजर रखी गई है। तारलागुड़ा और तिमेड़ में विभाग की टीम तैनात की गई है। हर वाहन की जांच की जा रही है।
बता दें कि दो दिन पहले तेलंगाना की ओर से मुर्गी लेकर आ रही वाहनों को वापस भेजा गया। इसके अलावा नदी पार से अवैध परिवहन पर भी नजर रखी गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।