दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। गांजे की तस्करी के लिए तस्करों ने अब सुकमा-दंतेवाड़ा रोड़ का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इस बात की सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी कर एक ट्रक को रोका और तलाशी ली। इस दौरान ट्रक से करीब 40 लाख रूपयों का गांजा पुलिस ने बरामद किया।
बता दें कि जिले में यह पहला मौका है जब पुलिस ने कार्रवाई करते भारी तादाद में गांजा जब्त किया है। हालांकि, इससे पहले जिले में छिटपुट मात्रा में गांजा के साथ तस्कर पकड़े जा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर दंतेवाड़ा पुलिस ने रावण डेंग के पास ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 1724 को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में गांजा कई बोरियों में भरा मिला। वाहन से 42 पैकेट गांजा बरामद हुआ है। वाहन जगदलपुर शांतिनगर निवासी संजय सिंह भदौरिया की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : DRG के जवानों ने नक्सली कैम्प में किया अटैक… 2 माओवादी ढेर, हथियार बरामद

गांजे से भरा ट्रक सुकमा से व्हाया नकुलनार होते जगदलपुर जा रहा था। इसी दौरान दंतेवाड़ा में पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। बता दें कि ट्रक के केबिन में बड़े शातिराना तरीके से गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध बनाकर विवेचना शुरू कर दी है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।