अंडरगारमेंट धोने से किया इंकार‚ साहब ने भेजा नोटिस… हेड कांस्टेबल ने जवाब दिया– ‘नहीं धो सकता‚ मेरे आत्मसम्मान को चोट लगती है’
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर में सीएएफ में पदस्थ धोबी ट्रेड के एक जवान को सीनियर अफसर का अंडरगारमेंट धोने से इंकार करना महंगा पड़ गया। इस नाफरमारी के लिए जवान का बीजापुर तबादला कर दिया गया।
अंडरगारमेंट धोने से मना करने पर साहब ने बाकायदा नोटिस जारी कर जवाब तलब किया कि ऐसी गुस्ताखी का सबब क्या है। इसके जवाब में जवान ने लिखित में स्पष्टीकरण देते कहा कि वो अंडरगारमेंट नहीं धो सकता। इससे उसके आत्मसम्मान को चोट लगती है।
यह भी पढ़िए…
मुर्गियों के परिवहन पर लगा बैन, बार्डर पर सख्त निगरानी… दंतेवाड़ा में पुष्टि के बाद सतर्कता https://t.co/E51gnYJv4i
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 18, 2021
दरअसल‚ यह पूरा वाकिया करनपुर स्थित CAF की 19वीं पोखरण वाहिनी का है। यहां पदस्थ सहायक सेनानी जेम्स एक्का ने धोबी ट्रेड के प्रधान आरक्षक रामचरण निर्मलकर को शो कॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा कि आपने अंडर गारमेन्ट्स धोने से इंकार क्यों किया ?
इस नोटिस के जवाब में धोबी ट्रेड के प्रधान आरक्षक रामचरण ने बटालियन के कमांडेट को ही सीधे पत्र लिख कर बताया– “अंडरगारमेंट नही धो सकता, मेरे आत्मसम्मान को चोट लगती है। मेरे कार्य क्षेत्र में यह काम करना है तो मुझे लिखित रुप में स्पष्ट करें।ʺ
सोशल मीडिया में पत्र वायरल
सीएएफ में धोबी ट्रेड पर भर्ती प्रधान आरक्षक का यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं प्रधान आरक्षक और कमांडेट के बीच अंडरगारमेंट को लेकर चल रहे विवाद को तूल पकड़ता देख डीजी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।