कल छुट्टी, कलेक्टर ने स्थानीय अवकाशों की घोषणा की
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रितेश्कु मार अग्रवाल ने जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों के लिए इस साल पड़ने वाले स्थानीय अवकाशों की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के अनुसार मंगलवार 19 जनवरी को जिले में कोदई माता मेले के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
इस आशय का आदेश कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने 16 जनवरी को जारी किया। दस सितंबर शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर अवकाश रहेगा। इसी तरह दीपावली के दूसरे दिन पांच नवंबर शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के लिए भी स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। स्थानीय अवकाश के दिन सभी कोषालय खुले रहेंगे।
धान बेचने को सिर्फ सात दिन
सूत्रों के मुताबिक इस साल जिले में धान खरीदी का टारगेट छह लाख सत्ताइस हजार मेट्रिक टन रखा गया है। अब तक करीब साढ़े पांच लाख टन धान की खरीदी हो गई है। समझा जाता है कि अंतिम दिन तक टारगेट पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़िए…
मुर्गियों के परिवहन पर लगा बैन, बार्डर पर सख्त निगरानी… दंतेवाड़ा में पुष्टि के बाद सतर्कता https://t.co/E51gnYJv4i
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 18, 2021
इधर, अवकाशों के कारण किसानों के पास सिर्फ सात दिन धान बेचने को रह गए हैं। 30 एवं 31 जनवरी को क्रमश: शनिवार एवं रविवार होने के कारण धान खरीदी केन्द्र बंद रहेंगे। इसके पहले स्थानीय अवकाश एवं गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।