अपराध का ग्राफ रोकने जब महिला MLA को थामनी पड़ी बस की स्टीयरिंग… दंतेवाड़ा में पहियों पर दौड़ेगा थाना‚ सड़क पर ही दर्ज कर सकते हैं FIR
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में अब अपराधियों की खैर नहीं है। दरअसल‚ दंतेवाड़ा में पुलिस ने चलित थाने का शुभांरभ किया है। जिसके बाद अब सड़क पर चलते फिरते भी एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
जिले के शहरी क्षेत्रों में पुलिस ने अभिवन पहल करते हुए चलित थाने की शुरूआत की है। नगरीय इलाकों में क्राइम को कंट्रोल करने के मकसद से पुलिस ने यह कदम उठाया है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक देवती कर्मा ने हरी झंडी दिखाकर चलित थाने के बस को रवाना किया।
Read More:
दो सरपंचों समेत 9 भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का दामन, CM प्रवास से पहले पार्टी में हुए शामिल https://t.co/TsxGcrzCFs
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 8, 2021
बस स्टार्ट कर किया शुभारंभ
चलित थाने के शुभारंभ अवसर पर देवती कर्मा ने सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा के सामने बस की स्टीयरिंग पर बैठकर बस को स्टार्ट किया। फिर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर एसपी अभिषेक पल्लव‚ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम‚ दीपक कर्मा‚ सुलोचना कर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बता दें कि जिले के नगरीय क्षेत्रों गीदम व दंतेवाड़ा में बढ़ते अपराध को नियंत्रण करने के लिए यह सेवा शुरू की गई है। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि यह बस 24 घण्टे लोगों को सेवा देने के लिए तैयार रहेगी।
Read More:
CM भूपेश बघेल बीजापुर में गुजारेंगे रात, मिलेगी कई सौगातें… लोहाडोंगरी और महादेव तालाब का करेंगे मुआयना, कांग्रेस भवन का लोकार्पण भी https://t.co/DQYBNb6CdU
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 8, 2021
चलते-फिरते दर्ज होगा एफआईआर
जिले में चलित थाने की शुरूआत होने के बाद अपराधों पर नियंत्रण लगने की उम्मीद की जा रही है। इस बस में चलते-फिरते भी एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है। एसपी डॉ पल्लव का कहना है कि पुलिस की इस पहल को सफलता मिली तो आगामी दिनों में यह बस सेवा जिले के सभी थानों में शुरू की जाएगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।