पंकज दाऊद @ बीजापुर। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतूल में बीते 28 जून को सीआरपीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों का एक सेक्शन कमाण्डर अजय उर्फ माड़वी लखाल (31) भी मारा गया। इस वारदात में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हुए थे और क्राॅस फायरिंग में एक स्कूली छात्रा की भी मौत हो गई थी।
कंपनी-2 के सेक्शन कमाण्डर अजय के मारे जाने की पुष्टि सीपीआई माओवादी की पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी ने पर्चे जारी कर की है। बताया गया है कि अजय की भर्ती 2005 में हुई और उसकी बदली कंपनी-2 में 2006 में हुई। पर्चे में नक्सलियों ने उसके मारे जाने का बदला लेने की बात कही है।
ज्ञात हो कि केशकुतूल कैम्प से 28 जून की सुबह करीब साढ़े 10 बजे सीआरपीएफ के जवान बाइक से भैरमगढ़ की ओर आ रहे थे, तभी देवांगन मोड़ पर नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें दो एएसआई मदनपाल सिंह(52), महादेव पाटिल(50) एवं हवलदार साजी ओपी (47) शहीद हो गए।
नक्सलियों की फायरिंग में केशकुतूल की ओर से आ रही पिक अप में सवार अल्लूर गांव की जिब्बी तेलम (16) की भी मौत हो गई जबकि उसकी सहेली रिंकी हेमला (14) घायल हो गई। मुठभेड़ के बाद नक्सली एक जवान का एक AK 47, इसके 102 राउण्ड के चार पोच, एक वायरलेस सेट व एक बीपी जैकेट ले गए।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।